Corona Vaccination के बाद Booster Dose लेना पड़ेगा या नहीं, Scientist का बड़ा दावा | Boldsky

2021-05-24 159

Between the second wave of corona and vaccination, there has been a debate in the world about how long the vaccine will last. Scientists involved in its assessment claim that severe infection of the corona can be avoided for years after vaccination, but a booster dose may be required after one year to prevent infection. Neutralizing antibodies will start to decrease after one year of vaccination, for which it is necessary to take a booster dose of vaccine so that they can be increased again. This will prevent infection. Is Booster Dose necessary after Corona Vaccination ?

कोरोना की दूसरी लहर और टीकाकरण के बीच दुनिया में यह बहस छिड़ी है कि टीके का असर कितने समय तक रहेगा। इसके आकलन में जुटे वैज्ञानिकों का दावा है कि एक बार टीका लगाने के बाद वर्षों तक कोरोना के गंभीर संक्रमण से बचाव हो सकता है, लेकिन संक्रमण से बचाव के लिए एक साल के बाद एक बूस्टर डोज की जरूरत पड़ सकती है। टीकाकरण के एक साल बाद न्यूट्रीलाइजिंग एंटीबॉडी घटने लगेंगे जिसके लिए टीके की एक बूस्टर डोज लेना जरूरी होगा ताकि इन्हें फिर बढ़ाया जा सके। इससे संक्रमण से बचाव होगा। 2- बिना बूस्टर डोज के भी टीकाकरण कई सालों तक कोरोना के गंभीर संक्रमण से बचाएगा। यानी एक बार टीका लगवा चुके लोगों को इसका संक्रमण होता भी है तो वह हल्का होगा। जानें कोरोना वैक्सीन के बाद बूस्टर डोज लेना पड़ेगा या नहीं, चौंकाने वाला दावा ।

#BoosterDoseAfterCoronaVaccination

Videos similaires